Breaking News

बक्‍सर-बलिया गंगा पुल पर भारी वाहनो के लिए आवागमन शुरू

बलिया। यूपी को बिहार से जोड़ने वाला बक्सर-बलिया गंगा पुल को भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया है।अब भारी वाहनों को उत्तर प्रदेश से विभिन्न राज्य जैसे राजस्थान,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब व जम्मू तक पूर्वांचल एक्सप्रेवे तथा आगरा- लखनऊ एक्सप्रेवे से होते हुए कम समय मे जा सकते है।पुल के चालू हो जाने से दिल्ली गाजियाबाद, कानपुर, जयपुर, आगरा, लखनऊ, पटना, कोलकाता, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी आदि शहरों तक पहुचने में कम समय लगेगा।पूर्वी राज्य जैसे बिहार,झारखंड,बंगाल,उड़ीसा तथा आसाम तक पहुचना आसान होगा जिससे कम दूरी तय करनी होगी जिससे समय और ईंधन की बजत होगी। पूर्वांचल एक्सप्रेवे के सभी टोलप्लाजा पर फ़ास्टटैग की सुबिधा उपलब्ध है,पूर्वांचल एक्सप्रेवे पर फ्री पार्किंग वाहन मरम्मत गैरेज के साथ साथ वाहन चालक को खाना खाने व विश्राम कैंटीन, शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …