Breaking News

शपथ ग्रहण के बाद पहली बार नगरपालिका गाजीपुर कार्यालय पहुंची अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल, शहर के विकास पर हुई चर्चा  

गाजीपुर। नगरपालिका परिषद गाजीपुर की नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को पहली बार अपने कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्य का शुभारंभ किया। अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल ने सुबह जलकल विभाग आमघाट में पीपल का वृक्ष लगाया इसके बाद कचहरी स्थित नगरपालिका कार्यालय में कर्मचारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीं। मुलाकात के बाद बैठक हुई। बैठक में शहर के विभिन्‍न समस्‍याओं के साथ विकास कार्यों पर भी चर्चा हुआ। इस संदर्भ में प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि बैठक में नगरपालिका गाजीपुर के सर्वांगिण विकास कैसे हो इस पर चर्चा किया गया। नगरपालिका का सीमा विस्‍तार, स्‍वकर का समायोजन, शहर में स्थित बड़े नालों की सफाई, आदि विभिन्‍न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्‍होने कहा कि विकास के साथ-साथ राजस्‍व वसूली पर भी चर्चा हुई। उन्‍होने कहा कि टैक्‍सी स्‍टैंड स्थित सर्विस रोड पर शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरु किया जायेगा। प्रशासन के सहयोग से नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली

गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। …