Breaking News

गाजीपुर के सपूत आरिस कमर इंटरनेशनल कांफ्रेंस में बेस्‍ट रिसर्च के लिए मुंबई में हुए सम्‍मानित

शिवकुमार

गाजीपुर। अंतरराष्‍ट्रीय जनसंख्‍या विज्ञान संस्‍थान मुंबई में जिले के होनहार सपूत आरिस कमर को एशिया सेंटर फॉर लेबर मोबिलिटी एंड माइग्रेंट्स के तत्‍वावधान में आयोजित दक्षिण एशिया में श्रम प्रवास एवं शतत् विकास के इंटरनेशनल सम्‍मेलन में सम्‍मानित किया गया है। आरिस कमर को उत्‍कृष्‍ठ शोध पत्र का सम्‍मान मिला है। इस अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में अमेरिका, जर्मनी, बांग्‍लादेश, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्‍तान के करीब 200 शोधकर्ताओं ने भाग लिया। आरिस कमर को यह सम्‍मान बांग्‍लादेश के प्रोफेसर बरार और आईआईपीएस मुंबई के निदेशक प्रो. केएस जेम ने प्रदान किया। टाउन हाल निवासी समाजवादी पार्टी के नेता कमर अली के पुत्र हैं आरिस कमर। इनके सम्‍मानित होने से पूरे जिले में खुशी की लहर है। उन्‍होने बताया कि इंडिया के रिसर्च क्षेत्र में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस शोध से विदेशों में नौकरी पेशा के लिए जा रहे श्रमिकों के लिए काफी सहुलियत मिलेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …