Breaking News

सोनभद्र: अनियंत्रित ट्रैक्‍टर से गिरकर महिला की मौत, दो घायल

सोनभद्र। बभनी-रेनुकूट मार्ग पर बभनी थाने के समीप बने ब्रेकर पर गिरकर ट्रैक्टर सवार महिला की मौत हो गई। मासूम पुत्र समेत दो लोग घायल हुए हैं। ब्रेकर पर ट्रैक्टर उछलने से तीनों सवार सड़क पर गिर गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर थाना अंतर्गत गिरधपुर गांव निवासी संजय कुमार की पत्नी पूजा (26) अपने मायके सुंदरी गांव आई थी। कनहर बांध के डूब क्षेत्र में होने के कारण विस्थापित होकर गांव के लोग अन्यत्र बस रहे हैं। बुधवार की देर रात पूजा भी अपने माता-पिता व अन्य परिजनों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर बभनी के रम्पाकुरर गांव जा रही थी। बभनी थाने के समीप बने ब्रेकर पर अचानक ट्रैक्टर उछल गया। इससे ट्रैक्टर पर सवार पूजा, उसकी गोंद में बैठा पुत्र कुणाल (2) व बहन संगीता (30) पत्नी दिलीप दासीपुर झारखंड सड़क पर गिर गए। उन्हें गंभीर चोट आई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सब इंस्पेक्टर आरएस शर्मा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए, जहां डाक्टरों ने पूजा देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। मृतका के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। पिता रमेश कुमार बैठा ने बताया कि बेटी पूजा और संगीता कुछ दिन पहले ही मायके आई थीं। डूब क्षेत्र सुंदरी गांव से सामान समेटकर बभनी के रंपाकुरर गांव में नए सिरे से गृहस्थी बसाने में दोनों मदद कर रही थीं। रास्ते में यह घटना हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …