Breaking News

सोनभद्र: पट्टीदारों में जमकर चले लाठी-डंडे, वृद्ध की मौत-आधा दर्जन घायल

सोनभद्र। जिले के इमिलिया गांव में गुरुवार सुबह आपसी विवाद को लेकर लाठी-डंडा और रॉड से हुए हमले में वृद्ध की मौत हो गई। हमले में दो महिलाएं समेत छह लोग घायल हुए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घोरावल सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। करमा थाना क्षेत्र के बागपोखर ग्राम पंचायत के इमिलिया टोला निवासी रामबहाल के परिवार का पट्टीदारों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवाद में गुरुवार को पट्टीदारों के साथ आए सतौहां गांव के कुछ लोगों ने गोलबंद होकर लाठी-डंडा और रॉड से हमला कर दिया। हमले में रामबहाल (70), उसका पुत्र राजेश (45), सुदर्शन (40), संतोष (32), शीला देवी (26), रीता (28), चंदन (35) को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामबहाल को मृत घोषित कर दिया। राजेश की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर सीओ घोरावल अमित कुमार, एसओ देवेंद्र प्रताप सिंह गांव पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसओ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …