Breaking News

मिर्जापुर: ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकलची पकड़ाया

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा में सुबह की पाली में एक नकलची पकड़ा गया। केंद्र संचालक ने नकल के आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ तहरीर दी। मिर्जापुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या एक में कक्ष निरीक्षक को पीं-पीं की आवाज सुनाई दी। एक अभ्यर्थी पर शक  हुआ तो  उसकी गहनता से जांच की तो उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुआ। केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य रीता वर्मा ने बताया कि एक नकलची कक्ष संख्या एक से पकड़ा गया है। वहीं एएस जुबिली इंटर कॉलेज में कक्ष संख्या तीन में नकल की आशंका पर एसडीएम सदर चंद्र भानू सिंह ने तलाशी कराई। 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …