Breaking News

पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव के नेतृत्‍व में पटना में हुआ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भव्‍य स्‍वागत, यूपी-बिहार में बना चर्चा का विषय

शिवकुमार  

गाजीपुर। बिरहा सम्राट व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव के नेतृत्‍व में पटना में हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भव्‍य स्‍वागत सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 23 जून को विपक्षी दलों के संयुक्‍त बैठक में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पटना में मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार के आवास पर पहुंचे थे। दो दशकों में पहली बार मुलायम सिंह के बाद किसी भी समाजवादी नेता का भव्‍य स्‍वागत पटना में हुआ था जिसकी चर्चा बिहार से लेकर उत्‍तर प्रदेश के सियासी गलियारों में हो रही है। एयरपोर्ट से लेकर सपा कार्यालय पटना तक सपा कार्यकर्ताओं के हुजूम ने अपने प्रिय नेता अखिलेश यादव का गगनभेदी नारों के साथ किया। सैकड़ों घोड़ों व बाजे-गाजे और चारपहिया वाहनों के काफिले के साथ सपा सुप्रीमों का भव्‍य स्‍वागत किया। इस स्‍वागत को देखकर सियासी गलियारों में यह चर्चा रहा कि पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव के नेतृत्‍व में हुआ स्‍वागत कार्यक्रम सभी विपक्षी नेताओं के स्‍वागत से काफी आगे था। इस संदर्भ में पूर्वं एमएलसी काशीनाथ यादव ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह के बाद पहली बार सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी कार्यालय पटना आये थे, उनका भव्‍य स्‍वागत सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्‍य है। इस कार्य के लिए हम सभी बिहार के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्‍होने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष के गठबंधन के साथ अधिक से अधिक संख्‍या में सांसद जीत कर परिवर्तन का इतिहास रचेंगे।   

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …