Breaking News

गाजीपुर: धूमधाम से मनाया गया सीए संस्‍थान का 75वां स्‍थापना दिवस

गाजीपुर। राय कॉलोनी स्थित सी०ए० कार्यालय में सी०ए० काजल गुप्ता ने सी०ए० दिवस एवं जी०एस०टी० दिवस अपने सहयोगियों सग मनाया। सी०ए० काजल गुप्ता ने बताया इस वर्ष सी०ए० संस्थान अपना 75वां स्थापना दिवस के रूप में मना रहा है, उन्होंने बताया। इन्स्टीच्यूट आफ चार्टड अकाउण्टेंट आफ इण्डिया भारत का राष्ट्रीय लेखांकन निकाय है। इसकी स्थापना अकाउण्टेंसी पेशे की विनियमित करने के लिए की गयी हैं। आई०सी०ए०आई० के मुद्दों को चार्टड अकाउण्टेंट अधिनियम 1949 एवं चार्टड अकाउण्टेंट विनियमन 1988 के प्राविधानों के तहत प्रतिबन्धित किया गया है। इन्स्टीच्यूट में आज वर्तमान समय में कुल लगभग 3,80,000 मेम्बर्स रजिस्टेड है। सी0ए0 इन्स्टीच्यूट की सूची में वर्तमान में 25 चार्टड अकाउण्टेंट गाजीपुर जनपद में रजिस्टेड हैं और सेवा दे रहे है। किसी भी सी०ए० को प्रेक्टिस करने के लिए सी०ए० का मेम्बर्स और सी०ओ०पी० होना अनिवार्य है, न कि किसी लोकल एशोसिएशन में रजिर्स्टड होना अनिवार्य है। सी०ए० द्वारा दिया गया दस्तावेज सही है या गलत कैसे जाने ? सी०ए० इन्स्टीच्यूट ने कोई भी दस्तावेज सही है या गलत उसके लिए यू०डी०आई०एन० कान्सेप्ट लाया है, जिसे कोई भी सी०ए० अपना प्रमाणित सर्टिफिकेट देता है, उसपे यू०डी० आई०एन० नम्बर अंकित करता है, जिसे यू०डी०आई०एन० पोर्टल पर जाँचा जा सकता है। सी०एस० गौरव गुप्ता, शुभम, मुस्कान, सैफ, इलिमा, एतजाम, सुधांशु, बिक्की, कीर्ति, आकांक्षा आदि मौजूद रहें।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …