Breaking News

गाजीपुर: श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कालेज भुड़कुड़ा में भूजल संरक्षण जीवन रक्षण विषय पर हुआ कार्यक्रम

गाजीपुर। “भूजल सप्ताह (16 से 22 जुलाई 2023)” के अंतर्गत श्री महंथ रामाश्रय दास पी. जी. कॉलेज भुड़कुड़ा, गाजीपुर के बूला सभागार में ‘भूजल संरक्षण जीवन रक्षण’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत डाॅ ब्रजेश कुमार सिंह, एन.एस.एस. के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को भू-जल संरक्षण की शपथ दिलाई व भूजल सप्ताह मनाए जाने के कारणों पर चर्चा की। डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने विभिन्न आँकड़ो के साथ दैनिक जीवन में जल के दुरुपयोग के विभिन्न रूपों व उसके रोकथाम पर बृहद चर्चा की। डॉ. संजीव सेन सिंह, असि. प्रो. समाजशास्त्र व एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी, ने अपने वक्तव्य में बताया कि अधिक से अधिक वाटर हार्वेस्ट़िग प्लांट, पिट, तालाब, पोखर, कुएं के साथ ही जल के विभिन्न श्रोतों के माध्यम से वर्षा जल संचयन कर भू जल को पूरा करने की आवश्यकता है। बीए तृतीय वर्ष के छात्र श्रीकेश कुमार ने सिंचाई तथा दैनिक जीवन में जल संरक्षण के महत्व पर बात की तथा एम. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा निधि खरवार ने औद्योगिक कारणों से होने वाले जल प्रदूषण की समस्याओं पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो बृजेश कुमार जायसवाल ने जल- संरक्षण को मिशन बनाने को लेकर प्रेरक बातें कहीं तथा छात्र-छात्राओं को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह एवं सहसंयोजक डॉ संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण हेतु समाज मे जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव सेन सिंह ने किया। डॉ विनय कुमार, डॉ पारस नाथ यादव, डॉ लालमणि सिंह, श्री धर्मेंद्र यादव एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …