Breaking News

स्‍वामी सहजानंद के नाम पर गाजीपुर में विश्‍व विद्यालय की स्‍थापना के लिए शेरपुरवासियो ने डीएम को सौंपा पत्रक

गाजीपुर। अष्ट शहीदो के गाव शेरपुर के  ग्रामीणों का प्रतिनिधि मण्डल  जिलाधिकारी से मिलकर  विश्वविद्यालय  की स्थापना सहित पांच सूत्रीय मांग को सौंपा। भाजपा नेता राजेश राय बागी  के नेतृत्व में  शेरपुर गाव के ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल   जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिलकर आजादी के लड़ाई में शेरपुर के योगदान की चर्चा करते हए उन्हें मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को सम्बोधित पाच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से मांग किया गया कि  स्वतंत्रता सेनानी व किसान नेता स्वामी सहजानंद के नाम पर  गाजीपुर  में विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जाए। मगई नदी के जल भराव का त्वरित निदान किया जाए। शेरपुर ग्राम सभा को सेनानी ग्राम  व अष्ट शहीदो को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा प्रदान किया जाए।  गाजीपुर का नाम गाँधीपुरम व मुहम्मदाबाद का नाम शहीद नगर किया जाए। तथा जिला मुख्यालय स्थित पीजी कालेज का नाम परिवर्तित कर अष्ट शहीद पीजी कालेज किया जाए।इस मौके पर डॉoरमेश राय, डॉoआलोक कुमार राय, छात्र नेता अनूप राय, विवेक राय, विनोद यादव, अजय कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधि छात्रो ग्रीष्‍म कालीन इण्‍टर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …