Breaking News

आंख के वायरल कंजक्‍टीवाइटिस से ग्रामीण अचंल प्रभावित सीएमओ ने किया बचाव का गाइडलाइन

गाजीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद गाजीपुर के सामु0स्वा0के0 सुभाखरपुर के ग्राम रानीपुर बेन, रानीपुर डेरा और नूरपुर जिसकी आबादी लगभग 2700 है, में विवेक फर्स्ट (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाखरपुर) ने सूचित किया की उपरोक्त प्रभावित ग्राम में ऑख में लालिमा सम्बन्धी बीमारी (वायरल कंजक्टीवाइटिस) से लोग प्रभावित है। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार सामु0 स्वा0के0 सुभाखरपुर की मेडिकल टीम ने तत्काल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा गॉव में कैम्प लगाकर निरोधात्मक कार्यवाही की। निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत प्रभावित सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं तथा आई ड्राप वितरित किया गया। स्वा0 शिक्षा के अन्तर्गत ऑखों को बार-बार न छुने तथा सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …