Breaking News

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज का परिसर प्राईवेट वाहनो का बना स्टैंड

गाजीपुर। नंदगंज स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आसपास के लोग अपने वाहन खड़ा कर रहे  हैं। इतना ही नहीं हफ्ते हफ्ते उनका वाहन खड़ा रहता है ।कुछ तो जरूरत पड़ने पर वाहन लेकर जाते है फिर वही लाकर खड़ी कर देते है ।लगता है कि अस्पताल परिसर वाहन स्टैंड हो गया है ।इसकी  वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को मुसीबत  का  सामना करना पड़ रहा  है। सबसे ज्याद एंबुलेंस में आने वाले मरीजों को परेशानी होती है। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज उपचार कराने के लिए आते  हैं। लेकिन, परिसर में वाहनों के खड़ा होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र परिसर को बाजार के लोग वाहन स्टैंड बना दिए  हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी  ने कहा कि लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए  मना किया गया है। इसके बावजूद भी लोग अपना वाहन खड़ा करके अपने घरों में चले जाते  हैं। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए वसीम रज़ा

गाज़ीपुर। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के वाइस चेयरमैन एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग …