वाराणसी। पूर्वांचल इन्स्टिट्यूट ऑफ आईटी कंप्यूटर विभाग स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के छात्रों के द्वारा गूगल असिस्टेंट से मिलता जुलता एक वॉयस असिस्टेंट बनाया गया है जो किसी भी तरह के सवाल के जवाब को देने में सक्षम है. यह वॉयस असिस्टेंट कंप्यूटर विभाग के बारे में सभी जानकारियां तो देता ही है इसके साथ ही साथ दुनिया की किसी भी सूचना को आप इसे प्राप्त कर सकते हैं या किसी भी प्रश्न का जवाब देने में सक्षम है जिस तरह से एलेक्सा अथवा गूगल असिस्टेंट काम करते हैं। कुछ समय पूर्व ही कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह को गूगल के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था और वह इस मामले में जिले के प्रथम व्यक्ति थे इस पर कॉलेज के प्राचार्य श्री विजय कुमार राय ने उनको सम्मानित भी किया था और आईओटी और एआई पर काम करने के लिए उनको प्रोत्साहन भी दिया था. कॉलेज के प्राचार्य श्री विजय कुमार राय की टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि की वजह से ही छात्रों तथा शिक्षकों में इतना उत्साह था की उन्होंने ‘O’ लेबल के प्रोजेक्ट के रूप में इस तरह की चीज़ बनायीं जो कि आश्चर्यजनक है इस छोटे से शहर में इस तरह का प्रोजेक्ट बनाना एक बड़ी उपलब्धि है। आज कॉलेज प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया और इसमें इस सॉफ्टवेयर को बनाने वाली टीम को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के कई प्रमुख शिक्षक, प्राचार्य तथा कंप्यूटर विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।