Breaking News

डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर कैथी टोल प्लाजा वाराणसी में BAMS 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारंभ

वाराणसी। डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर कैथी टोल प्‍लाजा वाराणसी में सत्र 2024-2025 की प्रवेश के लिए एनसीआईएसएम आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गयी है। यह जानकारी कालेज के चेयरमैन डा. विजय यादव ने दी है। उन्‍होने बताया कि डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर एनसीआईएसएम नई दिल्‍ली एवं महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष महाविद्यालय द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त है। BAMS सत्र 2024-2025 कालेज कोड AYU0436 है। प्रवेश के लिए इच्‍छुक विद्यार्थियों नीट परीक्षा में जनरल/EWS 35 प्रतिशत प्राप्‍तांक 97, जनरल/ Disabled नीट 30 प्रतिशत प्राप्‍तांक 90, एससी/एसटी/ओबीसी Disabled, नीट 25 प्रतिशत प्राप्‍तांक 82-83 होना चाहिए। रजिस्‍ट्रेशन के लिए लास्‍ट डेट 27 नवंबर है। अधिक जानकारी के लिए इच्‍छुक छात्र-छात्राएं मोबाइल नम्‍बर 7522803040, 7522803041 पर संपर्क कर सकते हैं। डा. विजय मेडिकल कालेज अपने स्‍थापना काल से ही पूरे पूर्वांचल में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है। बनारस सहित आस-पास के जिलों के हजारों मरीज यहां आते हैं और कुशल डाक्‍टरों और मेडिकल स्‍टाफ की देखरेख में स्‍वस्‍थ होकर शीघ्र ही अपने घर लौट जाते हैं। प्रतिवर्ष मेडिकल कालेज के तत्‍वावधान में निशुल्‍क मोतियाबिंद, आपरेशन शिविर लगता है जिसमे हजारों मरीजों का आपरेशन कर उन्‍हे निशुल्‍क चश्‍मा और दवा दी जाती है। यहां के छात्र-छात्राएं आज वाराणसी सहित देश-प्रदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयमरैन डा. सानंद सिंह ने सीबीएसई बोर्ड के सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई

गाजीपुर। सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयमरैन डा. सानंद सिंह ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं …