Breaking News

गाजीपुर: 24 विद्युत संविदाकर्मियो को वापस रखें विभाग नही तो होगा आंदोलन- शिवदर्शन सिंह मामा

गाजीपुर! विद्युत विभाग में कार्यरत बड़ी संख्या में 24 संविदा कर्मियों को बिना किसी नोटिस के बिना उनका पक्ष जाने निकाले जाने का विद्युत मजदूर पंचायत शाखा गाजीपुर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विद्युत मजदूर पंचायत जनपद गाजीपुर के प्रदेश संगठन मंत्री व जिला संरक्षक शिव दर्शन सिंह “मामा” ने मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र द्वितीय को पत्र प्रेषित करते हुए एवं उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री समेत समस्त शीर्ष विभागीय प्रबंधन को देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में संविदा कर्मियों को राजस्व वसूली, नेवर परेड और अन्य विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के कारण विभाग से बाहर निकालने का तुगलकी फरमान जनपद के विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनाया गया है। जनपद के विभागीय अधिकारियों ने मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र द्वितीय को 24 संविदा कर्मियों को निकालने हेतु पत्र प्रेषित किया गया तदुपरांत मुख्य अभियंता द्वितीय वाराणसी क्षेत्र ने जनपद गाजीपुर के विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों पर कार्यरत 24 संविदा कर्मियों को बिना कोई नोटिस दिए ,बिना उनका पक्ष जाने बाहर निकाले जाने का फरमान सुना दिया है। जबकि सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश है कि निकाले जाने से पूर्व किसी कर्मचारी चाहे वह संविदा कर्मी ही क्यों ना हो उसको नोटिस प्रेषित किया जाना चाहिए उसका पक्ष जानना चाहिए उसके बाद ही किसी को निकाला जा सकता है । किंतु माननीय सुप्रीम कोर्ट के भी आदेश को धता बताकर इतनी बड़ी संख्या में संविदा कर्मियों के निकाले जाने से उनके साथ-साथ उनके परिवार भी सड़क पर आ गया है। मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि एक तरफ जहां वर्तमान योगी महाराज की सरकार अपनी रोजगार परक नीतियों को लेकर आम जनता के बीच में जा रही है वहीं विभागीय अधिकारी इन निविदा कर्मियों को गैरकानूनी ढंग से निकालकर सरकार की छवि मजदूर विरोधी,रोजगार विरोधी बताने पर तुली हुई है। जिसका विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर घोर निंदा करता है।मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि यदि किसी उपकेंद्र पर नेवर पेड़, राजस्व वसूली आदि विभागीय कार्य संविदा कर्मियों के कारण प्रभावित हो रहे हैं तो वहां के जूनियर इंजीनियर और उपखंड अधिकारी पर विभागीय अधिकारियों ने क्या कार्रवाई किया यह यहां के विभागीय अधिकारियों को बताना चाहिए था और जूनियर इंजीनियर एवं उपखंड अधिकारी पर कार्रवाई करना चाहिए था किंतु विभाग में सबसे निरीह प्राणी इन गरीब संविदा कर्मियों को खबर में बने रहने के लिए यहां के विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। मंडल मंत्री प्रवीण सिंह ने इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए इतनी बड़ी संख्या में 24 निविदा कर्मियों को बाहर निकाले जाने पर विभागीय अधिकारियों से पूरे प्रकरण पर पुनर्विचार करके इन संविदा कर्मियों को पुनः काम पर वापस रखे जाने की मांग किया अन्यथा संगठन बड़े आंदोलन का श्री गणेश करेगी जिससे उत्पन्न औद्योगिक का शांति की संपूर्ण जिम्मेदारी गाजीपुर के विभागीय अधिकारियों की होगी।

Image 1 Image 2

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगाबृज रोड बक्सुपुर गाजीपुर में 29 नवंबर को लगेगा निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगाबृज रोड बक्सुपुर गाजीपुर में 29 नवंबर को निःशल्क मोतियाबिन्द आपरेशन …