Breaking News

गाजीपुर: भाषा विज्ञान का है मूल तत्व – प्रो. अभिनव मिश्रा

गाजीपुर। पीजी कॉलेज में अकादमिक लेक्चर संपन्न हुआ, जिसमे काशी हिंदू विश्वविद्यालय भाषा विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अभिनव मिश्रा ने अपना अकादमिक लेक्चर दिया। उनका लेक्चर का विषय था ‘भाषा विज्ञान के मूल तत्व’! डा. मित्र ने विषय परवर्तन के बाद बच्चों के बीच – मॉरफीन फोन, ओलोफोन, फोनीम, पर Signtax के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के ग्रामर व्याकरणों का विश्लेषण किया और अपने ढंग से कई पुपनी परंपराओं का खंडन किया। उन्होंने शब्दकोष की नई परिभाषा दी और शब्दकोष को शब्दों के संकलन न मानके-Lexian का संकलन माना, इतना ही नहीं उन्होंने अपने नये ढंग से empty morphene को अपने विमर्श का विषय बनाया। संगोष्‍ठी में बच्‍चों शिक्षक्कों द्वारा अनेक प्रश्न पूछे गये और उन्हेंने सभी को संतुष्ट किया। संगोष्ठी का संचालन और धन्यवाद प्रो. रविशंकर सिंह ने किया। संगोष्ठी में डा. रामनरायण तिवारी, डा. अस्थि सिंह, डा. समरेंद्र मित्र, डा. पंकज यादव, डा. राकेश पांडेय, रजत कुमार यादव, कौशल यादव, ईशी सिंह, अदिति सिंह, धनंजय यादव, अंशुल यादव, अमृता श्रृंख्‍ला आदि उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए वसीम रज़ा

गाज़ीपुर। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के वाइस चेयरमैन एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग …