Breaking News

मऊ: भरथ के प्रदेश महामंत्री बनने पर उद्यमियों में हर्ष, फैसिलिटेशन काउंसिल मेंबर बने सौरव मद्धेशिया

मऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार द्वारा संचालित उद्यमी संगठन “लघु उद्योग भारती” का प्रदेश महामंत्री मऊ जनपद के उद्यमी भरत थरड को बनाया गया। जिसकी खबर से मऊ सहित पूर्वांचल के उद्यमियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। मंगलवार की शाम जनपद आगमन पर लघु उद्योग भारती कार्यालय सभागार में प्रदेश महामंत्री का भव्य स्वागत किया गया। लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री बनने के बाद स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए भरत थरड ने कहाकि किसी भी संगठन के मूल उसके प्राथमिक कार्यकर्ता होते हैं। उन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर ही संगठन की विशालता तय होती है। ऐसे में प्रत्येक उद्यमी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। संगठन में नेतृत्व मिलना संगठन के रीतियों नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। व्यक्ति की असली परीक्षा पद मिलने के बाद ही होती है। ऐसे में मैं उम्मीद करता हूं संगठन द्वारा मिले पद के माध्यम से सभी उद्यमियों की आशाओं और विश्वास पर खरा उतरने का कार्य करूंगा। पूर्व जिलाध्यक्ष उद्यमी सुशील अग्रवाल ने कहाकि मऊ जनपद में लघु उद्योग भारती संगठन की आधारशिला रखने के बाद से निरंतर संगठन में उद्यमियों के लिए कार्य करने वाले भरत थरड जिलाध्यक्ष से लेकर आज प्रदेश महामंत्री पद तक पहुंचे। यह उनकी कार्यकुशलता व संगठन के प्रति समर्पण की ही देन है। जिलाध्यक्ष आजाद यादव ने कहा कि श्री थरड के प्रदेश महामंत्री बनने से एक तरफ जहां पूर्वांचल व पूर्वी उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। वही पूर्वांचल खासकर मऊ आजमगढ़ के उद्यमियों को भी उनसे विशेष सहयोग की काफी उम्मीदें नजर आने लगी है। उन्होंने प्रदेश महामंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहाकि मऊ उद्यमियों का यह संगठन आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार खड़ा है। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री विनीत थरड, फैसिलिटेशन काउंसिल मेंबर सौरव मद्धेशिया, राजेश जालान, राकेश यादव, शरद शक्सेरिया, विनोद वर्मा, शुभम खंडेलवाल, ओम प्रकाश, जितेंद्र रखोलिया, शुभम मद्धेशिया, रतन जायसवाल, गोपाल शरण गुप्ता, राजेश राम, कृष्ण खंडेलवाल, राधे रमण गुप्ता, कमल केडिया, मनीष सर्राफ, राजेश तुलस्यान, अजीत शर्मा, रामाश्रय मौर्या, विशाल शर्मा, गिरीशचंद मद्धेशिया इत्यादि उपस्थित रहे। प्रदेश में औद्योगिक विकास के बाबत निरंतर कार्य कर रही सरकार ने उद्यमियों की समस्याओं निदान के लिए मंडल स्तर पर गठित फैसिलिटेशन काउंसिल में नगर के उद्यमी सौरव मद्धेशिया को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सदस्य नामित किया गया। सौरव मद्धेशिया को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फैसिलिटेशन काउंसिल मेंबर बनाए जाने पर स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने बताया कि इस काउंसिल के माध्यम से उद्यमियों का किसी व्यवसाय से लगायत सरकारी संस्थाओं तक के बकाए का भुगतान उनके फोरम द्वारा कराया जाएगा। उक्त फोरम को कोर्ट का दर्जा प्राप्त हुआ है। जिसके माध्यम से दोनों पक्षों की सुनवाई कर वह निर्णय ले सकेंगे। इस महत्वपूर्ण काउंसिल फोरम के अधिकार की जानकारी व उसमें जनपद के उद्यमी की सभागीता से उद्यमियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। उद्यमियों द्वारा लघु उद्योग भारती कार्यालय पर उन्हें अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 13 जून को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन …