Breaking News

मऊ के पूर्व कोतवाल के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट व संपत्ति कुर्क करने का नोटिस

मऊ। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी (मऊ) ने पेशी पर कोर्ट में उपस्थित न होने पर मारपीट के मामलों में आरोपी पूर्व शहर कोतवाल एवं वर्तमान में डीजीपी कार्यालय लखनऊ में सीओ के पद पर तैनात राजीव प्रताप सिंह के विरुद्ध गैर जमानती वारंट के साथ ही संपत्ति कुर्क करने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही मामले की सुनवाई के लिए 24 अगस्त की तिथि तय की है।मामला मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है। मामले के अनुसार सुशीला सिंह ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। इसमें तत्कालीन शहर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह को आरोपी बनाया है। सुशीला सिंह का कथन है कि वह 11 दिसंबर 2013 को अपनी पुत्री की ओर से सरायलखंसी थाने में अपने पति के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे की जानकारी लेने के लिए गई थी।वहां प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव प्रताप सिंह मौजूद थे। आरोप है कि शहर कोतवाल ने उसका बाल पकड़कर पटक दिया और थाने से भगा दिया। मामला सीजेएम कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। जिसमें राजीव प्रताप सिंह पर आरोप तय होना है। लेकिन वह कोर्ट में तारीख पेशी पर उपस्थित नहीं हुए। 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 20 मई से कानपुर में खेला जायेगा डॉ. गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी 20 मई 2024 …