Breaking News

एआरटीओ गाजीपुर ने चार दिन में 80 गाडि़यों का किया चालान, वसूला 6 लाख रुपये का जुर्माना

गाजीपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में पूरे प्रदेश में विशेष चेकिंग अभियान 11 से 14 अगस्त तक चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे यात्री वाहनों पर अंकुश लगाए जाने हेतु गाजीपुर में एआरटीओ सौम्या पांडे के द्वारा 80 गाड़ियों के चालान के साथ ही 6 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। एआरटीओ सौम्या पांडे ने बताया कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए अनाधिकृत के रूप से संचालित वाहनों पर अंकुश लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह अभियान समय पर परिवहन विभाग की ओर से चलाया जाएगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …