Breaking News

पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग, का 34वीं वाहिनीं परिसर में हुआ अर्धवार्षिक भ्रमण एवं निरीक्षण

वाराणसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक  पीएसी, वाराणसी अनुभाग, अजय कुमार सिंह, आईपीएस के 34वीं वाहिनीं में अर्धवार्षिक भ्रमण/निरीक्षण के अवसर पर सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आगमन के पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर गार्द पर पहुंचकर गार्द की सलामी ली गयी व गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात वाहिनी ‘क्वार्टर गार्ड’ का निरीक्षण किया। इसके पश्चात वाहिनी चिकित्सालय, परिवहन शाखा, मुख्यालय शाखा, सीपीसी कैंटीन, वाहिनीं ड्यूटी दल, आरटीसी बैरक, मल्टीपरपज हॉल (पिनाक मण्डपम) एवं  200 जवानों हेतु निर्मित बहुमंजिली इमारत आदि का भ्रमण किया गया। भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान अजय कुमार सिंह, आईपीएस द्वारा वाहिनी के समस्त शाखाओं के रख-रखाव एवं उत्तम व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। साथ ही परिसर की हरियाली, वृक्षारोपण, साफ सफाई व विकास कार्यों की सराहना करते हुए सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस को बधाई दी। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा वाहिनीं के जवानों का वृहद सैनिक सम्मेलन किया गया। संबोधन के  दौरान  जवानों को अनुशासित रहने, उत्कृष्ट आचरण प्रस्तुत करने, स्वस्थ रहने एवं सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियो के बारे में जानकारी दी। सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जवानों की व्यवसायिक कठिनाइयों एवं उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का अनुश्रवण एवं निस्तारण किया गया। सैनिक सम्मेलन में वाहिनीं के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान, अरुण कुमार सहायक सेनानायक, शिवनारायण सैन्य सहायक, अजय प्रताप सिंह शिविरपाल, गोपाल जी  दूबे सूबेदार मेजर, व समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …