Breaking News

गाजीपुर: रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार, भाई बहनों को भूलते जा रहे – सुजीत

गाजीपुर । संकटमोचन हनुमान मंदिर नन्दगंज में शिव चर्चा मंडली द्वारा अयोजित रक्षा   बन्धन कार्यक्रम में अद्भुत  नजारा देखने को मिला ।गाजीपुर में ऐसा पहला कार्यक्रम हुआ जहाँ सैकड़ो बहनों ने अपने भाई सुजीत के कलाई मे राखी बांधी सुजीत कुमार द्वारा  साप्ताहिक कार्यक्रम चलाया जा रहा  है ।हर गाँव हर घर मे जॉकर राखी बंधवाकर बहनों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है और साथ मे ये बता रहे है कि अब बहनों को भाई के घर नही जाने की जरूरत पड़ेगी ।और अब  भाई बहन के घर आएंगे।   सुजीत कुमार  5 हजार बहनों के भाई बनकर रिकॉर्ड हासिल किये है ।तब रिकॉर्ड बना जब वे हरियाणा  मे रहते थे ।उसी पहल को गाजीपुर में भी बहनों से मिलकर इस बंधन को मजबूत कर रहे है और कह  रहे है ये भाई सुजीत जीवन भर बहन की रक्षा  करेगा । इस कार्यक्रम में बहनों ने गीत गाकर तिलक लगाकर  भाई को राखी बांधी ।इस अवसर पर शिवचर्चा मंडली की प्रमुख किरण त्रिपाठी , कुमकुम श्रीवास्तव ,  पुनिता सिंह सहित सैकड़ो  लोग थी

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पिकअप पलटने से एक बाराती की मौत-सात घायल

गाजीपुर। नोनहरा -कठवामोड मार्ग पर  देर रात्रि में सड़क हादसे में अभिषेक कुमार 18वर्ष की …