Breaking News

सोनभद्र: 25 लाख की हेरोईन के साथ तीन तस्‍कर गिरफ्तार

सोनभद्र। जिले में एसओजी और करमा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने  225 ग्राम हेरोइन के साथ तीन अंतर जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से दो बाइक और 90 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। हेरोइन की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।सोनभद्र एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार देर शाम करमा थाने की पुलिस के साथ गनेशपुर तिराहे के पास घेरेबंदी कर दो बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को पकड़ा।तलाशी में उनके पास से तीन थैलियों में 225 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। उनकी पहचान मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी श्याम बाबू सोनकर, मिर्जापुर के शहर कोतवाली अंतर्गत विसुंधरपुर निवासी गोलू उर्फ संजय सोनकर और देहात कोतवाली के शाहपुर चौसा निवासी सिद्धार्थ सोनकर के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लखनऊ और बाराबंकी से हेरोइन लाकर मिर्जापुर और सोनभद्र में विभिन्न स्थानों पर बेचते थे। तलाशी में उनके पास से मिले 90 हजार रुपये भी हेरोइन बिक्री के ही थे। एसपी ने बताया कि श्यामबाबू और गोलू पर पहले से भी मिर्जापुर जिले के अलग-अलग थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं। पूछताछ के बाद तीनों को संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, करमा एसओ देवेंद्र प्रताप सिंह, एसएसआई विमलेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य, अमर सिंह, शशि प्रताप सिंह, सतीश पटेल, सौरभ राय, प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

पॉवर ब्‍लाक के कारण बनारस गोरखपुर एक्‍सप्रेस का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के …