Breaking News

गाजीपुर: गरीबों का अपमान और पूंजीपतियों का सम्मान कर रही है मोदी सरकार- सिंकदर कन्नौजिया

गाजीपुर। देश के संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समाजवादी मूल्यों की रक्षा के लिए और देश और प्रदेश से साम्प्रदायिक, तानाशाही,झूठी और जुमलेबाज भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा सरकार को देश और प्रदेश की सत्ता से बेदखल करना जरूरी  है यह बात समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत प्रदेश सचिव सिंकदर कन्नौजिया ने अपने स्वागत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यालय समता भवन पर कही।  उन्होंने भाजपा सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से देशवासी त्राहि त्राहि कर रहे हैं । लगातार बढ़ती मंहगाई से गरीबो का जीना मुहाल हो गया है । उन्होंने भाजपा सरकार  को झूठ का पर्याय बताते हुए कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं से इस सरकार का कुछ भी लेना देना नहीं है । यह केवल जनता के सामने झूठ परोसने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि झूठ ही भाजपा का आधार है । 15-15लाख रूपये  हर देशवासी के खाते में भेजने और प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने ,सौ दिन के अंदर मंहगाई कम करने का और किसानों की आय दोगुनी करने का मोदी सरकार का वादा देश के गरीबों के साथ बहुत ही भद्दा मजाक था।  उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार देश के गरीबों का माखौल उड़ा रही है। इस देश का गरीब अपने को अपमानित और ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद झूठा है । राष्ट्र की सम्पत्ति को बेचने वाला राष्ट्रवादी नहीं बल्कि राष्ट्रविरोधी होता है । उन्होंने कहा कि इस सरकार का गरीबों की समस्याओं से कुछ भी लेना देना नहीं है । यह सरकार केवल राष्ट्र की सम्पत्ति को बेचकर पूंजीपतियों और अपनी तिजोरी भरने का काम कर रही है । इस स्वागत समारोह की शुरुआत में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में माल्यार्पण कर नवमनोनीत प्रदेश सचिव सिंकदर कन्नौजिया का भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि सिंकदर कन्नौजिया जी के मनोनयन से संगठन  मजबूत और धारदार होगा। उन्होंने कहा पार्टी ने हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। वक्त आने पर पार्टी के हर कार्यकर्ता का सम्मान करेगी। उन्होंने   कहा कि देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। केन्द्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गई है।इस सरकार में अपराध, अन्याय और अत्याचार बढ़ा है।इस सरकार में न किसी की सुरक्षा है और न संवेदना है। कानून व्यवस्था फेल है। चारों तरफ जंगलराज है।न पुलिस का खौफ रह गया है और न कानून का डर। पूरे प्रदेश में सत्ता संरक्षित अपराधियों का खौफ बदस्तूर जारी है। मुख्यमंत्री योगी जी के सुशासन के दावों और बेहतर कानून व्यवस्था का दावा पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है। इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से रामधारी यादव, अशोक कुमार बिंद, रविन्द्र प्रताप यादव, मारकन्डेय यादव,राजेंद्र यादव, सत्येन्द्र यादव सत्या,अवधेश यादव उर्फ राजू यादव, डॉ समीर सिंह,रामज्ञान यादव,विजय शंकर यादव, दिनेश यादव, रामप्रकाश यादव,असलम खां,रामयश यादव नरसिंह यादव,अमित ठाकुर,संजय कन्नौजिया, गुड्डू कन्नौजिया,रामाशीष यादव, वंशबहादुर कुशवाहा अशोक कुमार यादव, बृजकिशोर यादव,शिवमुनि यादव आदि उपस्थित थे। इस स्वागत समारोह का संचालन जिला सचिव राजेश यादव ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

आईआईटी बीएचयू के नये निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने किया कार्यभार ग्रहण

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के नए निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण …