Breaking News

गाजीपुर: धीमी गति से हो रहा है वृहद गो सरंक्षण केंद्र पिपनार सादात का निर्माण

गाजीपुर। प्रदेश के योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत सादात ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपनार में बन रहा वृहद गो संरक्षण केन्द्र का निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है। एक करोड़ बीस लाख रुपए के लागत की इस परियोजना का निर्माण देखकर कहना गलत न होगा कि नौ दिन चले अढ़ाई कोस की तर्ज पर इसे निर्मित किया जा रहा है। इसे पूरा करने का लक्ष्य अक्टूबर वर्ष 2022 तक ही था, जिसमें घोर लापरवाही बरतते हुए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मनमौजी तरीके से काम करा रहे हैं। उच्चाधिकारियों द्वारा अनेक बार दी गई हिदायत के बावजूद छह माह में पूरा होने वाला काम करीब पंद्रह महीने बाद भी पूरा नहीं हो सका है। बीते 31 जुलाई को डीएम आर्यका अखौरी ने वृहद गो संरक्षण केन्द्र पिपनार के निरीक्षण में निर्माण की गुणवत्ता दोयम दर्जे की होने पर पीडब्लूडी के ठेकेदार मुनीब राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तथा एक हफ्ते के भीतर इसे बनवाकर तैयार करने का भी निर्देश दिया था। डीएम के आदेशानुसार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सुनील शुक्ला की तहरीर पर ठेकेदार के खिलाफ धारा 409 और 420 के तहत सैदपुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। परंतु एक सप्ताह की कौन कहे, डीएम के निर्देश के बाद दो माह का समय बीतने को है, फिर भी संबंधित अधिकारियों पर इस आदेश का कोई असर नहीं है। आज तक यह गो संरक्षण केंद्र बनकर शुरू नहीं हो सका है, जिससे निकट के गौशालाओं में जरूरत से ज्यादा मवेशी अटे पड़े हैं। इस कारण उनकी देखभाल को लेकर विकट स्थिति बनी हुई है। वहीं अनदेखी के चलते प्रायः मवेशियों की मौतें भी हो रही हैं और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

शपत नूर ने किया जमानियां का नाम रोशन, कक्षा 10 में प्राप्‍त किया 94 प्रतिशत अंक

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड हाईस्‍कूल की परीक्षा में शपत नूर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर …