Breaking News

गाजीपुर: विभाग की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएमओ ने लिखा पत्र

गाजीपुर। स्वास्थ विभाग और फार्मासिस्ट ड्रग वेयरहाउस के खिलाफ बीते दिनों कूट रचित एवं भ्रामक पोस्ट लगाकर छवि धूमिल किए जाने के मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने का पत्र पुलिस अधीक्षक को सौपा गया। फार्मासिस्ट ड्रग वेयरहाउस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बुद्धिलाल ने बताया कि 22 सितंबर की रात करीब 10 बजे अश्वनी यादव निवासी मोहनपुरवा एवं अन्य पांच लोग उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से भ्रामक पोस्ट छपवाकर सीएमओ कार्यालय, सीएमओ निवास ,जिला चिकित्सालय ,विकास भवन सहित कई अन्य जगहों पर लगाया गया।  रात्रि लगभग 1 बजे उनके आवास पर जाकर उनको एवं उनकी पत्नी को गालियां भी दी गई। जिसको लेकर 23 सितंबर को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौपा गया। इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने के संबंध में पत्र एसपी गाजीपुर को लिखा है। पत्र सौपने वालों में ओंकार नाथ पांडेय अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ,रमेश राम मंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन,मनोज यादव अध्यक्ष वाहन चालक,  अनिल चौबे, राघवेंद्र सिंह व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

शपत नूर ने किया जमानियां का नाम रोशन, कक्षा 10 में प्राप्‍त किया 94 प्रतिशत अंक

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड हाईस्‍कूल की परीक्षा में शपत नूर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर …