Breaking News

एनआईए की टीम ने भदोही में ट्रैवेल एजेंसी संचालक के घर मारा छापा

भदोही। एनआईए की टीम, भदोही निवासी शोएब आलम के घर पर पहुंची और छानबीन कर रही है। मामला भदोही कोतवाली के मामदेवपुर का है। मौलाना शोएब आमय नदवी ट्रैवेल एजेंसी संचालक हैं। उनके यहां सुबह- सुबह एनआईए की टीम पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। ये सिमी के पूर्व सदस्य भी बताए जा रहे हैं । टीम ने इनके पास से दो धार्मिक पत्रिका, एक मोबाइल जिसमें दो सिम कार्ड लगे हैं और एक रसीद बरामद की है। बता दें कि बुधवार को पीएफआई से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानों पर एनआईए ने यूपी में कई जगह छापा मारा है। लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए ने जांच की। बुधवार सुबह पांच बजे से एनआईए की टीम पैरा मिलट्री फोर्स और महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी कर रही है। भदोही के अलावा लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में भी छापा मारने की सूचना है। सीतापुर जिले की महमूदाबाद तहसील में एनआईए ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। दो गाड़ियों से बुधवार सुबह पहुंचे अधिकारी पीएफआई से जुड़े नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रहे हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …