Breaking News

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का धूमधाम से मनाया गया 27वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने दी 82 मेधावियों को गोल्ड मेडल

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का 27वां दीक्षांत समारोह बृहस्पतिवार को मनाया गया। विश्वविद्यालय के महंत अवैधनाथ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। इस लिए छात्राओं को चाहिए कि वे पढ़ाई के समय में केवल पढ़ाई करें। सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम अच्छे कैसे बनें। दुनिया सुनने और सीखने वाली है। जो भी सीखने के लिए मिले उसे सिखाना चाहिए। ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने पर राज्यपाल ने जोर दिया। कहा कि गांव के बच्चे पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे। चंद्रयान से लेकर अन्य उपलब्धियों के बारे में उन्होने बताया। इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्य अतिथि पीपल्स वर्ल्ड कमीशन ऑन ड्राउन एंड फ्लड स्वीडन तरूण भारत संघ, राजस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने मेधावियों को मेडल और डिग्री दिया। कार्यक्रम में कुल 82 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया गया, जबकि 222 को डिग्री दी गई। राज्यपाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय जफरपुर के 20 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किया। इसके साथ 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पोषाहार पोटली देकर सम्मानित किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …