Breaking News

सोनभद्र: थाने में पंचायत करने गए भाजपा नेता की महिला ने की चप्पल से पिटाई

सोनभद्र। कोन थाने में पंचायत करने गए भाजपा नेता की चप्पल से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना कोना थाना परिसर का है। इस मामले में पीड़ित भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने महिला और उसके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। भाजपा नेता ने साजिश के तहत उन्हें थाने में बुलाकर पिटवाने का आरोप लगाया है। कोन थाना क्षेत्र के देवाटन गांव निवासी जगरनाथ पासवान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि एक मामले में पंचायत के लिए वह 10 नवंबर को कोन थाने में गए थे। वहां पंचायत के दौरान दूसरे पक्ष से मौजूद महिला गीता देवी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए चप्पल से उनकी पिटाई की। महिला के साथ उसका भाई डोढियाही निवासी मोती राम व शिवपुर कोन निवासी उदय राम भी मौजूद थे। उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह उन्हें बचाया। आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उधर, भाजपा नेता जगरनाथ ने बताया कि उन्हें पुलिस ने ही पंचायत के लिए थाने बुलाया था। साजिश के तहत उनकी पिटाई कराई गई है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …