Breaking News

गाजीपुर: पीजी कालेज व महिला महाविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में दो दिसंबर से होगा अंर्तराष्‍ट्रीय सेमिनार

गाजीपुर। भारतीय लोक साहित्य एवं संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के उद्देश्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जीवनोदय शिक्षा समिति , राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान दिनांक 2 एवं 3 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है – उत्तर सत्ययुग में भोजपुरी भाषा एवं संस्कृति का पुनरावलोकन। इस कार्यक्रम के पहले दिन का आयोजन तीन हिस्सों में किया जाएगा। प्रथम हिस्से में विद्वानों द्वारा शोध पत्र पढ़ा जाएगा।द्वितीय सत्र में भोजपुरी कवियों का काव्य पाठ आयोजन होगा और तीसरा हिस्सा सांस्कृतिक संध्या का होगा जिसमें लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन विद्वानों का व्याख्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सात देश के विद्वान एवं लोक कलाकर प्रतिभाग कर रहे हैं।  जिसमे से टर्की से टी एस जसल, अमेरिका से माइकल बोनेलोक, लीबिया से प्रो अनिल कुमार, दुबई से नवीन चंद्र कला, नेपाल से गोपाल ठाकुर एवं शिवानंद जायसवाल तथा मरिसश से प्रगति तिवारी एवं राजेंद्र राय पहुंच चुके हैं। भारतीय विद्वानों में लोक साहित्य एवं संत साहित्य के मर्मज्ञ प्रो सदानंद शाही, कथाकार नीरजा माधव, गीतकार प्रो वशिष्ठ अनूप,प्रो संजय कुमार एवं मनोज भावुक आदि विद्वान पधार रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जायेगा। डा रामनारायण तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम लंका मैदान में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम भोजपुरी भाषा एवं कला के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में किया गया एक अनूठा प्रयास है। इससे भी आने वाले दिनों में गाजीपुर जाना जाएगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: विधायक मन्नू अंसारी ने सपा नेताओं के साथ जखनियां विधानसभा में किया जनसंपर्क

गाजीपुर। विधायक मन्‍नू अंसारी के नेतृत्‍व में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, सपा जिला उपाध्‍यक्ष आमीर …