Breaking News

डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढ़ोटारी बाराचंवर गाज़ीपुर में होगा तीन दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

गाजीपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी वाराचवर गाज़ीपुर में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश स्टेट बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 2023_2024 का आयोजन करने के संदर्भ में विचार विमर्श हुआ। आयोजन के संदर्भ में डॉ सानंद सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह से दूरभाष से वार्ता में यह सुनिश्चित किया गया कि यह आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक (तीन दिवसीय) संपन्न किया जाना प्रस्तावित है। यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मोहम्मद अकरम ने बताया इस चैंपियनशिप में प्रदेश की लगभग 35 से 40 महिला टीम में प्रतिभाग करेगी। सर्वश्रेष्ठ टीम नेशनल के लिए चुनी जाएगी।  उन्होंने इस आयोजन की सहमति देने के लिए डॉ सानंद सिंह एवं महाविद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने इस सराहनीय आयोजन के स्वीकृति के लिए डॉ सानंद सिंह एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के प्रति आभार जताया। इस दौरान  प्रमोद कुमार सिंह (निदेशक) दिनेश सिंह (कोच कबड्डी टीम गाज़ीपुर) सुमित चौबे अंजनी सिंह  राम अवध यादव अनिल कुमार उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: विधायक मन्नू अंसारी ने सपा नेताओं के साथ जखनियां विधानसभा में किया जनसंपर्क

गाजीपुर। विधायक मन्‍नू अंसारी के नेतृत्‍व में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, सपा जिला उपाध्‍यक्ष आमीर …