Breaking News

गाजीपुर: देवकली व धरवां मे आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम मे दी गयी योजनाओं की जानकारी

गाजीपुर! विकसित भारत यात्रा के दॊरान देवकली व धरवां ग्राम मे जन चॊपाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक राजेश यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक शिवपूजन राम व भाजपा नेता दयाशंकर पाण्डेय,सनाउल्लाह शन्ने के क्रमशः दीप प्रज्वलित करके किया।संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। पूर्व विधायक शिवपूजन राम ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत तभी विकसित बनेगा, जब हम सब विकसित होंगे। पात्रता के दायरे में आने पर आप सभी इन योजनाओ का लाभ लें। इसके पश्चात सभी ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंजीकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक में नामांकन आदि के कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।उक्त अवसर पर केपी गुप्ता,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,त्रिलोकीनाथ गुप्ता,फॆलू सिंह,डा० उमेश यादव,पूजा यादव,सूर्यदेव राय,मण्डल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी,प्रभुनाथ पाण्डेय,अर्जुन पाण्डेय,प्रमोद कुशवाहा आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।संचालन आशूतोष सिंह ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

खुशबूओं वाले फूलों का बड़ा बाजार था बैधनाथ चौराहा

उबैदुर्रहमान सिद्दीकी (इतिहासकार एवं लेखक) गाजीपुर। शहर गाज़ीपुर के बैधनाथ चौराहे के उत्तरीय डाक्टर राही …