Breaking News

गाजीपुर: टड़वा टप्‍पा सौरी गांव कांड पर बोले विधायक वीरेंद्र यादव- अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े दे रहे हैं वारदात को अंजाम

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा अन्तर्गत टड़वां टप्पा सौरी गांव में दलितों के साथ हुए दुर्व्यवहार, अपमान और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के लोगों द्वारा उनकी की गयी पिटाई के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर तत्काल दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए कहा कि उस इलाके की स्थिति अत्यंत भयावह और तनावपूर्ण बनी हुई है। यदि  लापरवाही वश स्थिति बिगड़ती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी जिला एवं पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए। उन्होंने कहा कि जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था अत्यंत खराब है। अपराधी बेलगाम और बेखौफ होकर खुलेआम दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस सत्ता संरक्षित अपराधियों पर हाथ नहीं डाल पा रही है। सरकार और पुलिस का काम केवल विरोधी दलों के नेताओं को बतौर साजिश  फ़र्जी मुकदमे में फंसाना रह गया है। पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। प्रदेश में लगातार हो रही हत्या, डकैती, चोरी, बलात्कार,और छिनती की घटना घटित हो रही हैं। योगी सरकार प्रदेश को संभालने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। यह सरकार केवल झूठे आंकड़े पेश कर जनता की आंखों में धूल झोंक रही है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश का  कोई भी वर्ग सुखी नहीं है। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश की आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से ऊब गयी है। भाजपा सरकार का तथाकथित रामराज्य का दावा पूरी तरह से झूठा है। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,चन्द्रिका यादव,सुर्यनाथ यादव,रामबदन यादव, राजनारायण यादव, रामाशीष यादव,राम अवध यादव , बैजनाथ यादव, हरवंश यादव आदि उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *