Breaking News

आजमगढ़: माफिया मुख्‍तार अंसारी का शूटर झीनक पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

आजमगढ़। माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह हटवा गांव के पास हुई मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के पास से बाइक, तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मेंहनगर थाना पुलिस शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हटवा गांव के पास माफिया मुख्तार का शूटर आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने योजना बना कर हटवा गांव के पास चेकिंग शुरू कर दिया। इसी दौरान बाइक सवार एक बदमाश आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास किया। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस पर बदमाश ने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और पैदल ही भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई किया तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी मेंहनगर भेजा जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश की पहचान माफिया मुख्तार के शूटर झीनक उर्फ सत्यनरायण यादव निवासी मिश्रवली थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर के रुप में की गई है। पुलिस उसके पास से तमंचा कारतूस व बाइक बरामद किया है। उसका आपराधिक रिकार्ड खंगालने में पुलिस जुटी है।

Image 1 Image 2

Check Also

खुशबूओं वाले फूलों का बड़ा बाजार था बैधनाथ चौराहा

उबैदुर्रहमान सिद्दीकी (इतिहासकार एवं लेखक) गाजीपुर। शहर गाज़ीपुर के बैधनाथ चौराहे के उत्तरीय डाक्टर राही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *