Breaking News

आजमगढ़: ठेकेदार ने दर्ज कराई बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ एफआईआर

आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस द्वारा विद्युत विभाग में ठेकेदार की तहरीर पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में ठेकेदार ने बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उसे ठीक करने पर अधिशासी अभियंता द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बेला सिधौना गांव निवासी ठेकेदार रणविजय सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह विद्युत विभाग में ठेकेदारी करता है। 33 केवीए का तार लालगंज छावनी के पास टूटा हुआ था। जिसके कारण देवगांव व करसड़ा फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित थी। प्रशासन के निर्देश पर वह अपने सहयोगी अंशू के साथ उसकी मरम्मत करने में जुटा था। तभी उसके मोबाइल पर फोन करके अधिशासी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा मरम्मत करने पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई। उन्होंने मौके से तत्काल हटने और हड़ताल के बाद देख लेने की धमकी देते हुए कहा कि मैं भी देखता हूं तुम कैसे विभाग में कार्य करते हो। जिसके कारण प्रार्थी सहमा हुआ है। उन्होंने पुलिस से उक्त मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने अधिशासी अभियंता पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली

गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *