Breaking News

गाजीपुर: नवागत जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने जयप्रकाश नारायण, रामकरन दादा, और कैलाश यादव की प्रतिमा पर किया माल्‍यार्पण

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ पीजी कालेज स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण, सिधौना स्थित पूर्वांचल के गांधी के नाम से विख्यात रहे दादा रामकरन यादव  और लुटावन महाविद्यालय सकरा स्थित पूर्व पंचायती राज मंत्री रहे कैलाश यादव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और इन महापुरुषों के रास्ते पर चलकर लोकतंत्र की रक्षा करने और देश और प्रदेश की सत्ता पर हुकूमत कर रही तानाशाह भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। देश में अघोषित आपातकाल है। अभिव्यक्ति की आजादी छिनी जा रही है। सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेलों में डाला जा रहा है,सदन से उनकी सदस्यता समाप्त की जा रही है, उनके घरों पर बुलडोजर चलायें जा रहे हैं। इस देश के लोकतंत्र को भाजपा सरकार का बुलडोजर तंत्र कुचल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे संकटपूर्ण दौर में जयप्रकाश जी को पूरा देश याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश जी के रास्ते पर ही चलकर दमनकारी और तानाशाह मोदी-योगी  से देश को  छुटकारा दिलाया जा सकता है। इस दौरान लुटावन महाविद्यालय सकरा में स्व.कैलाश जी के सुपुत्र विधायक डा.विरेन्द्र यादव, सिधौना में दादा के सुपुत्र जय सिंह  यादव उर्फ पप्पू,पौत्र राहुल यादव,और जयप्रकाश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते वक्त जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,पुर्व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव सत्या, डॉ समीर सिंह, जयराम यादव,जमुना यादव आदि उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

भारत सरकार ने रिसर्च के लिए 10 हजार करोड़ का रखा है प्रतिवर्ष लक्ष्य- डा. शशिभूषण पांडेय

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में Dr. Shashi Bhushan Pandey, Scientist G Department of …