Breaking News

मिर्जापुर: आर्गेनिक खेती अपनाये जिससे होगी आमदनी दोगुना- पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

मिर्जापुर। चुनार क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में सुरभि शोध संस्थान के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12.45बजे पहुंचे पहले उन्होंने गौशाला जाकर गौ पूजन किया कार्यक्रम हॉल में पदाधिकारी कृष्ण कुमार खेमका द्वारा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया खेमका ने पूर्व राष्ट्रपति का परिचय देते हुए उनके बारे में बताया कि राष्ट्रपति बहुत गरीबी में पड़े पड़े 8 किलोमीटर पैदल चलकर जाते थेऔर 8 किलो मीटर चलकर पैदल घर आते थे इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का लक्ष्य होना चाहिए उन्होंने उपस्थित लोगों को यूरिया फर्टिलाइजर पद्धति से खेती की उपज कम होता है आप लोग ऑर्गेनिक खेती अपनाएं जिससे आमदनी दुगना होगी।प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित किया पूर्व राष्ट्रपति ने संस्था द्वारा संचालित बनवासी छात्रावास के विभिन्न प्रांतों मणिपुर मेघालय मिजोरम के बच्चों द्वारा नृत्य कार्यक्रम देखा उनके साथ सामूहिक फोटो भी खींच वाया। इस दौरान उपस्थित केशव जलन ,अशोक कुमार अग्रवाल ,अमित चतुर्वेदी ,भारी फोर्स मौजूद के साथ कमिश्नर ,आईजी ,सीडीओ,एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह कई थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: विधायक मन्नू अंसारी ने सपा नेताओं के साथ जखनियां विधानसभा में किया जनसंपर्क

गाजीपुर। विधायक मन्‍नू अंसारी के नेतृत्‍व में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, सपा जिला उपाध्‍यक्ष आमीर …