Breaking News

लालसा इंटरनेशनल स्‍कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं 12वी की बोर्ड परीक्षाएं सकुशल संपन्न

गाजीपुर। रायपुर जखनिया स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा दे रहे 4 स्कूलों के कुल 369 बच्चो की परीक्षा सकुशल और नकलविहीन ढंग से संपन्न हुई । प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया कि स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल और नकलविहीन ढंग से संपन्न कराया गया। बताया कि स्कूल में सीबीएसई द्वारा 10वीं व 12वीं के लिए केंद्र बनाया गया है। जहां 10वीं 12वीं कक्षा के सैदपुर स्थित डहरा कलां के जीबी इंटरनेशनल स्कूल सहित जखनियाँ तहसील के विद्या पब्लिक स्कूल, राज इंग्लिश स्कूल व वेदांश इंटरनेशनल स्कूल के कुल 369 बच्चों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। एमडी अजय यादव ने सभी अध्यापकों एवं सीबीएसई द्वारा भेजे हुए केंद्र अधीक्षक विनय सिंह को नकलविहीन परीक्षा करने के लिए बधाई दी।  प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया कि परीक्षाएं संपन्न होने के कुछ दिनों बाद सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बताया कि  विधालय में नर्सरी से 9th 11th में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। 3 अप्रैल से नए सत्र के लिए पठन पाठन का कार्य सुचारु रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा l

Image 1 Image 2

Check Also

अब बदल गयी है आजमगढ़ की पहचान- सीएम योगी

आजमगढ़। घिनहापुर (खरियानी) में रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा …