Breaking News

भदोही: ट्रेन की चपेट में आने से 92 भेड़ों की मौत

भदोही। ज्ञानपुर में माधोसिंह-रामबागर रेलखंड पर अहिमनपुर स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रयागराज से वाराणसी जा रही ट्रेन की चपेट में आने से 92 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद भेड़ पालक और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जानकारी के अनुसार औराई कोतवाली क्षेत्र के अहिमनपुर गांव निवासी बिरलु पाल उर्फ बैजनाथ भेड़ पालन कर पूरे परिवार की आजीविका चलाता था। हर रोज वह भेड़ों को स्टेशन की ओर चराने के लिए ले जाता था। शुक्रवार की सुबह भी वह भेड़ों को लेकर स्टेशनों की ओर चराने के लिए पहुंचा था। इस बीच प्रयागराज से वाराणसी की ओर से जा रही ट्रेन की आवाज सुनकर भेड़ों में भगदड़ मच गई। भेड़ इधर-उधर भागने लगे। जब तक भेड़ पालक बिरजु उन्हें संभालता, तब तक एक के बाद एक 92 भेड़ों को रौंदते हुए ट्रेन निकल गई। दर्दनाक हादसे में भेड़ पालक की 92 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। भेड़ पालक की तीन बेटियां ही हैं। भेड़ पालन से ही उसके परिवार का खर्चा चलता था। हादसे के कारण उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने उसे मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यदुवशियों के हत्यारों के कब्र पर फूल चढ़ाने जाती है सपा- सीएम मोहन यादव

गाज़ीपुर। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान मंदिर के बगीचे …