Breaking News

मिर्जापुर: वाहन की चपेट में आने जुड़वा बहनों की मौत

मिर्जापुर। वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर अदलहाट थाने के छोटा मिर्जापुर के सामने किसी वाहन की चपेट में आने से वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नया महादेव निवासी जुड़वा बहनों की जान चली गई। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना से दोनों के परिजन हतप्रभ हैं। उनका कहना है कि 45 वर्ष पहले दोनों साथ पैदा हुई थीं। अब साथ मौत हुई है। इसे दुखद संयोग कहा जा सकता है। आदमपुर थानाक्षेत्र के नया महादेव निवासी कमला साहनी (45) की बेटी की शादी अदलहाट थानाक्षेत्र के छोटा मिर्जापुर गांव निवासी राजन साहनी के साथ हुई है। राजन साहनी के पिता भरत साहनी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। कमला साहनी अपनी जुड़वा बहन विमला साहनी (45) के साथ बीमार समधी भरत साहनी को देखने घर जा रही थीं। दोनों बहनें अदलहाट थानाक्षेत्र के छोटा मिर्जापुर स्थित पंचायत भवन के सामने ऑटो से उतरीं। इसके बाद सड़क पार कर रही थीं, इसी बीच तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो दोनों की पहचान वाराणसी के आदमपुर निवासी कमला साहनी और विमला साहनी के रूप में हुई। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी नरायनपुर राकेश राय ने दोनों बहनों के शव को चुनार स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। अदलहाट थानाध्यक्ष विजय चौरसिया ने बताया कि सड़क हादसे में जुड़वा बहनों की मौत हुई है। वाहन व चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से वाहन की तलाश कर रही है। वाराणसी में नया महादेव स्थित दोनों बहनों के घर पर परिजनों का हाल बेसुधों जैसा है। परिजन दोनों का शव लेने मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए हैं। साहनी परिवार का नाव संचालन का व्यवसाय है। नौकायन करवाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यदुवशियों के हत्यारों के कब्र पर फूल चढ़ाने जाती है सपा- सीएम मोहन यादव

गाज़ीपुर। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान मंदिर के बगीचे …