Breaking News

टीसीएस वर्ल्ड 10 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बैंगलुरू में काशी की तामसी ने जीता गोल्‍ड मेडल

वाराणसी।  तामसी सिंह ने 10 किलोमीटर की दूरी 34 मिनट 12 सेकेंड में पूरी करके नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया। साथ ही स्वर्ण पदक जीता है। एथलीट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली तामसी को काशी की उड़न परी का खिताब दिया गया है। बंगलूरू में रविवार को टीसीएस वर्ल्ड 10 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें 10 देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया। तामसी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रेष्ठता साबित की है। तामसी मूलरूप से मिर्जापुर के सीखड़ गांव की रहने वाली हैं, लेकिन वाराणसी में किराये का मकान लेकर रहती हैं। लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में प्रशिक्षक चंद्रभान यादव की निगरानी में रोजाना अभ्यास करती हैं। प्रशिक्षक ने बताया कि गर्मी ज्यादा पड़ रही है, इसलिए तामसी ने उत्तराखंड के रानीखेत में एक महीने तक अभ्यास किया। इसके बाद टीसीएस वर्ल्ड 10 मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने बंगलूरू गईं। उधर, तामसी ने बताया कि पहले रांची में आयोजित टीसीएस 42 किलोमीटर के मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया था। इसमें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था। अब स्वर्ण पदक हासिल करके अच्छा लग रहा है। इंदिरा मैराथन में भी हिस्सा लिया है। 10 और मैराथन में हिस्सा ले चुकी हूं।स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिले के 34 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। छह से 13 जून तक दिल्ली और भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 25 मई से शुरू होगा। एसजीएफआई के अंडर-19 भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए सूरजपति कन्या इंटर कॉलेज कोरौत के विकास कुमार पटेल, सुषमा देवी और आदर्श बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककरमत्ता की संध्या राय का चयन हुआ है। जूडो प्रतियोगिता के लिए अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की पूजा वर्मा और समीक्षा को चुना गया है। मुक्केबाजी के लिए रामकृष्ण विद्यामंदिर सिद्धगिरीबाग के छात्र हरीश कुमार, कमलापति त्रिपाठी बॉयज इंटर कॉलेज कैंट के शिवांश त्रिपाठी का और स्मृति इंटर कॉलेज जाल्हूपुर के ऋषभ कुमार पांडेय का चयन किया गया है। कुश्ती प्रतियोगिता के लिए लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दरेखू के प्रियांशु सिंह, सुभाष इंटर कॉलेज की गुड़िया यादव और मां सरस्वती प्राथमिक विद्यालय आखरी की पायल यादव का चयन हुआ है। ताइक्वांडो में कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज अर्दली बाजार की ज्योति सिंह का चयन हुआ है। डाइविंग के लिए प्रदेश भर से बनारस के मात्र दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें सनातन धर्म इंटर कॉलेज के आदित्य सहानी और सरमिला इंटर कॉलेज के छात्र आयुष पटेल का नाम शामिल है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली

गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। …