Breaking News

मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरे, हावड़ा-दिल्‍ली यातायात मार्ग चार घंटे तक रहा बाधित

चंदौली। पीडीडीयू नगर- गया रेल मार्ग पर सोमवार सुबह कर्मनाशा स्टेशन के समीप मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए। इससे अप, डाउन और तीसरी लाइन बाधित हो गई। रेल रूट बाधित होने के कारण चार घंटे तक इस रूट की ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं। जेसीबी और क्रेन की मदद से सुबह करीब 8 बजे वैगन को पटरी पर लाया गया। इसके बाद परिचालन बहाल हुआ। डीआरएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। कोयला अनलोड करने के बाद पीडीडीयू से मालगाड़ी झारखंड की तरफ जा रही थी। सोमवार अलसुबह करीब पौने चार बजे कर्मनाशा स्टेशन के समीप पोल संख्या 639/21/A के निकट दो वैगन बेपटरी हो गए। इससे इस रूट की अप और डाउन की ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण नई दिल्ली- हावड़ा रूट पर रेल परिचालन ठप होने की सूचना से मंडल के अधिकारियों में खलबली मच गई। मंडल स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी दुर्घटना राहत यान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बेपटरी वैगन को पटरी पर लाया गया। इसके बाद सुबह 07.58 बजे ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ। तब जाकर अधिकारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के कर्मनाशा स्टेशन पर मालगाड़ी के बोगी बेपटरी होने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। यात्रियों की सुविधा के लिए पीडीडीयू  जंक्शन और गया में हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया। पीडीडीयू जंक्शन पर फोन नंबर 05412-254146 जारी किया गया। वहीं गया जंक्शन पर  9771427494 नंबर जारी किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यदुवशियों के हत्यारों के कब्र पर फूल चढ़ाने जाती है सपा- सीएम मोहन यादव

गाज़ीपुर। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान मंदिर के बगीचे …