Breaking News

जौनपुर: दो पक्षों में विवाद के दौरान युवक को लगी गोली, हालत गंभीर

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव में मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे दो पक्षों में विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर हमला कर दिया। तीन राउंड हवाई फायरिंग के बाद चौथे राउंड की गोली युवक के सिर में लगी है। उसकी हालत गंभीर है। सीएचसी से जिला अस्पताल और और वहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अतरडीहा गांव निवासी एक युवक से मनवल गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद था। दोपहर में पहुंचे मनवल गांव के कुछ युवकों से अतरडीहा गांव निवासी युवक से विवाद हो रहा था इसी दौरान 22 वर्षीय अवनीश यादव मौके पर पहुंच गया। अवनीश जब तक कुछ समझ पाता तब तक एक युवक फायरिंग करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन राउंड हवाई फायरिंग की गई। उसके बाद चौथी गोली से अवनीश को गोली मारी गई। वह उसके सिर में लगी है। घटना  की जानकारी होने पर सरपतहां थाने की पुलिस और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। विवाद किस बात का था इसको लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …