Breaking News

भदोही: टिकट चेकिंग के दौरान, 126 बेटिकट यात्री से वसूला गया 57460 रुपये का जुर्माना

भदोही। वाराणसी मंडलीय वाणिज्य निरीक्षक की टीम ने मंगलवार की सुबह वाराणसी-प्रयागराज के बीच के स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया। मंडलीय वाणिज्य निरीक्षक को देखकर स्टेशनों पर सक्रिय दलाल भाग खड़े हुए। निरीक्षण के दौरान टीम ने विभिन्न स्टेशनों से 126 गैर टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा और उनसे 57460 रुपये जुर्माना वसूला। टीम ने सभी को हिदायत देते हुए छोड़ दिया। रेलवे मंडल प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी स्टेशनों पर दलालों की सक्रियता कम नहीं हो रही। सक्रिय दलाल अनाधिकृत रूप से टिकटों की बिक्री व अन्य कार्य संचालित कर रहे थे। इसको लेकर वाराणसी रेल मंडल प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायतों को देखते हुए मंडल वाणिज्य निरीक्षक वाराणसी मंगलवार की सुबह वाराणसी-प्रयागराज के बीच कटका, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के साथ ही जंगीगंज स्टेशन पर धमके। मंडलीय टीम को देखते ही स्टेशनों पर सक्रिय दलाल भाग खड़े हुए। टीम ने स्टेशन पर टिकट चेकिंग के साथ ही अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया। इसके अलावा ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के तत्काल टिकट काउंटर पर लगे जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान अवैध वेंडर को टीम के पकड़ में नही आए, लेकिन जांच के दौरान टीम ने सभी स्टेशनों से 126 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा। टीम ने सभी से 57 हजार 460 रुपये वसूले। टीम ने सभी को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया। टीम में आरपीएफ राजेश कुमार शुक्ला, मुख्य टिकट निरीक्षक एके शर्मा, विपिन बिहारी, आरएन पांडेय, टिकट परीक्षक रघुनंदन यादव, विनय यादव, प्रदीप तिवारी व एसआई आरपीएफ दिन सिंह मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …