Breaking News

भदोही: सरकारी जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा रखे जाने पर उपद्रव, प्रतिमा को पुलिस ने लिया कब्‍जे में

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के मूंसीलाटपुर में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा रखे जाने से तनाव व्याप्त हो गया। किसी ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की। जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस पर पथराव भी हुआ है। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने प्रतिमा कोतवाली लाई और एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार मूंसीलाटपुर में स्टेडियम के बगल में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन खाली पड़ी है। शनिवार की सुबह किसी ने उस जमीन पर चबूतरे का निर्माण कराकर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी। इसकी जानकारी होते ही कुछ लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर दी। जानकारी के बाद एसडीएम शिवप्रकाश यादव, तहसीलदार विजय यादव, क्षेत्राधिकारी भुवनेश्वर पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को देखकर वहां उपस्थित लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव के कारण थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और एक दर्जन से अधिक महिला-पुरूष को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। पथराव में किसी को भी किसी तरह की चोटें नहीं आई। मामला शांत होने के बाद पुलिस ने अंबेडकर प्रतिमा को वहां से उठाकर कोतवाली ले आई। घटना के बाद मौके पर व्याप्त तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स की तैनात कर दी गई है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यदुवशियों के हत्यारों के कब्र पर फूल चढ़ाने जाती है सपा- सीएम मोहन यादव

गाज़ीपुर। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान मंदिर के बगीचे …