Breaking News

शराब के खिलाफ संदेश दे रही भोजपुरी लघु फिल्‍म “का रहला का हो गईला” का हुआ भव्‍य उद्घाटन

गाजीपुर। काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर के सभागार में भोजपुरी लघु फिल्‍म “का रहला का हो गईला” का भव्‍य लांचिंग हुआ। इस फिल्‍म का उद्घाटन सपा के वरिष्‍ठ नेता रमेश पांडेय ने किया। रमेश पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में समाज को शराब का नशा बर्बाद कर रहा है, आये दिन घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं। मुख्‍य वक्‍ता सपा के जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि नशा हमारे युवा पीढी को बर्बाद कर रहा है। आज शराब करीब-करीब हर घर में प्रवेश कर गया है जिससे समाज का ताना-बाना छिन्‍न-भिन्‍न हो रहा है। आये दिन समाजिक रिश्‍ते-नाते का नशे में कत्‍लेआम हो रहा है। शराब पीकर सबसे ज्‍यादा सड़क दुर्घटना हो रही है जिससे प्रति वर्ष लाखों लोगों की मौत हो रही है और घर परिवार बर्बाद हो रहा है ऐसे विकट परिस्थितियों में शराब के नशा के खिलाफ अभियान चलाना और उसके दुष्‍परिणामों पर लघु फिल्‍म बनाना यह बहुत ही चुनौती भरा कार्य है। इसके लिए पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव और उनकी टीम को हम कोटिश: बधाई देते हैं। उन्‍होने कहा कि काशीनाथ यादव पहले बिरहा के माध्‍यम से समाजिक बुराइयों के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहे हैं आज यह लघु फिल्‍म बनाकर समाज को नशा के खिलाफ संदेश दे रहे हैं। फिल्‍म के मुख्‍य नायक और पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि इस फिल्‍म को बनाने की प्रेरणा हमे डा. भीमराव अम्‍बेडकर के पैतृक जिला इंदौर से मिली जहां पर पूर्व चीफ इंजीनियर का परिवार शराबखोरी के चलते बर्बाद हो गया था। पूर्व इंजीनियर के करुणा भरे आग्रह पर हमने शराब के नशा के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्‍प लिया है जो आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर बलिया के सपा जिलाध्‍यक्ष राजमंगल यादव, सादात नगरपंचायत के अध्‍यक्षा रेयाज अंसारी, जिला पंचायत सदस्‍य फेकू यादव, जयहिंद पहलवान, रामबचन यादव, अरुण यादव, कन्‍हैया विश्वकर्मा, रामनाथ यादव, चंद्रिका यादव, चंद्रबली यादव, अनिल यादव, लालजी यादव, सुजीत यादव, खेदन यादव, रामनगीना यादव, सिंहासन यादव, सुबेदार यादव, शशिकांत चतुर्वेदी, जोगेंद्र राय, सत्‍येंद्र यादव, साधू यादव, वंशनारायण यादव, नरेंद्र यादव, डा. कमलेश यादव, मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित थे। आये हुए अतिथियों का स्‍वागत काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक संजय यादव ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …