Breaking News

मुहम्‍मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा की रामअचल राजभर ने की समीक्षा बैठक, समय रहते संगठन के ढीले पेंच कस लें

गाजीपुर। संगठन की समीक्षा करने आये अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जनपद प्रभारी राम अचल राजभर जी ने मुहम्मदाबाद विधानसभा संगठन की समीक्षा   अंसारिया  बालिका इंटर कालेज मुहम्मदाबाद और जहूराबाद  विधानसभा के संगठन की समीक्षा कासिमाबाद स्थित शिवम् पैलेस में करते हुये कहा कि बूथ इकाई संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। बूथ इकाई की जिम्मेदारी सबसे बड़ी होती है। बूथ का कार्यकर्ता पार्टी की रीतियों और नीतियों तथा पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में और चुनाव के दिन विरोधी और पुलिस की लाठी गोली खाकर  भी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने पार्टी के जनप्रतिनिधियों और जिला संगठन की ओर इंगित करते हुए कहा कि बूथ प्रभारी के सम्मान की रक्षा करना आपका नैतिक दायित्व है।  उनके सम्मान में लापरवाही और कोताही ठीक नहीं होगी । पार्टी हर कीमत पर बूथ कमेटी के सदस्यों के सम्मान की रक्षा करेगी ।उन्होंने कहा कि संगठन के ढीले पड़े हुए पेंच को समय रहते हुए कस ले । सांगठनिक कार्यों में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुहम्मदाबाद विधानसभा की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,मुहम्मदाबाद के विधायक सोएब अंसारी, नगर पालिका अध्यक्ष मो.रईस अंसारी,पूर्व विधायक शिवगतुल्लाह अंसारी,पुर्व विधायक राम इकबाल सिंह, सनातन पांडे , बलिया जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,आमिर अली, मदन यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,चन्द्रमा यादव,लल्लन राय, शम्भू सिंह यादव,फेंकू यादव, झन्ने खां, डॉ सीमा यादव,मो.शमीम, गोपाल फांसी, रणजीत राय, पंकज यादव,अजय पांडेय आदि उपस्थित थे। मुहम्मदाबाद विधानसभा की बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गोवर्धन यादव और संचालन अजय यादव ने किया।जहूराबाद विधानसभा की बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,सनातन पांडे,राम इकबाल सिंह के साथ साथ महेंद्र चौहान, बहादुर गंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रियाज अंसारी, बुन्देला यादव,रविन्द्र प्रताप यादव,रमेश पांडेय, योगेन्द्र राय, हरेन्द्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र यादव,अवधेश यादव , पुर्व मंत्री रमाशंकर राजभर,रामजन्म चौहान,अख्तर हुसैन, दिनेश कुमार,सुद्धु राम, कृष्णानंद यादव, अवनीश विधार्थी,केशव यादव, अशोक यादव प्रेमचंद प्रजापति, प्रदीप राजभर आदि उपस्थित थे। जहूराबाद विधानसभा की बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष जै हिंद यादव और संचालन रामप्रकाश यादव ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …