Breaking News

मऊ: असलहा तस्‍कर के एक करोड़ के मकान को पुलिस प्रशासन ने किया ध्‍वस्‍त

मऊ। बिना नक्शा का करोड़ों के बने भवन पर प्रशासन-पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक करोड़ की लागत से बने आलीशान भवन को जेसीबी से गिरा दिया गया। इस दौरान सीओ सिटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।मंगलवार की सुबह जिला प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ शहर के दक्षिण टोला थाना सहित अन्य थानों की फोर्स प्यारे पुरा मोहल्ले में पहुंची जहां शबाना खातून पत्नी तबरेज के करीब एक करोड़ के मकान को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। यह कार्रवाई आरबीआई एक्ट के तहत की गई बता दें कि शबाना ने पूर्व में बिना नक्शा पास कराए इस मकान का निर्माण कराया था। आपको बता दें इसी मकान में पूर्व में असला फैक्ट्री पकड़ी गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट में इस मकान को कुर्क कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार को पुलिसिया कार्रवाई और प्रशासन की मौजूदगी में इस मकान को जमींदोज करा दिया गया इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह एसडीएम सदर आनंद कनौजिया, सीओ धनंजय कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।शबाना खातून पत्नी तबरेज के इस घर से पुलिस ने बीते वर्ष असलहा तथा अर्धनिर्मित असलहा बरामद किया था। वर्ष 2020 में सीओ सिटी धनज्जय मिश्रा के नेतृत्व में दक्षिणटोला पुलिस की छापेमारी की थी। इस दाैरान यहां से 500 निर्मित तथा अर्ध निर्मित असलहा पकड़ा गया था। इतना हीं नहीं घर के अंदर बने तहखाने में मशीन बरामद हुआ था। इस संबंध में गैंगेस्टर एक्ट में मकान को कुर्क किया गया था।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …