Breaking News

वाराणसी: नकली दवा की फैक्ट्री संचालिका रजनी भार्गव पर पुलिस ने किया रासुका की कार्रवाई

वाराणसी। नामी कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बेचने वाले गिरोह के सरगना अशोक कुमार के बाद नकली दवा की फैक्ट्री संचालिका हिमांचल निवासी रजनी भार्गव पर सिगरा पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। दवाओं के नाम पर मौत बेच रहे गिरोह के 13 अन्य आरोपितों के खिलाफ भी रासुका के तहत कार्रवाई की तैयारी है। आरोपितों में हैदराबाद का लक्ष्मण और बिहार के पूर्णिया का अशरफ पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है। एसटीएफ और सिगरा पुलिस ने संयुक्त आपरेशन में गत मार्च माह में तेलिया बाग के चर्च कालोनी में छापेमारी कर नकली दवाओं के कारोबार का राजफाश किया था। ऑपरेशन में बुलंदशहर का अशोक कुमार हत्थे चढ़ा था। उसके सिगरा और लहरतारा स्थित गोदाम से 300 पेटी नकली दवाएं भी बरामद हुईं थीं, जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये आंकी गई थी। दसवीं फेल अशोक ने पुलिस को बताया था कि नकली दवाओं के कारोबार में हिमाचल की रजनी भार्गव भी शामिल है। जिसके बाद सिगरा पुलिस रजनी भार्गव को गिरफ्तार कर उसकी सोलन जनपद के बड़ी में स्थित दवा की फैक्ट्री को सीज की थी। छानबीन में नकली दवाएं कोरियर से भेजने की बात पता चली थी। कारोबारियों में रुपयों का लेन-देन हवाला की तरह होता था। नकली दवाओं का खेल ओडिशा के बरागढ़ और झाड़सूकड़ा बरामदगी के बाद उजागर हुआ था। गिरफ्तार आरोपितों ने नकली दवाए से मंगाने की बात कही थी। एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह और अतिरिक्त इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश सिंह केस की जांच कर रहे हैं। दूसरे आरोपितों पर भी रासुका लगाई जाएगी।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यदुवशियों के हत्यारों के कब्र पर फूल चढ़ाने जाती है सपा- सीएम मोहन यादव

गाज़ीपुर। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान मंदिर के बगीचे …