Breaking News

गाजीपुर: धान खरीद कन्ट्रोल रूम की हुई स्‍थापना, शिकायत के लिए इस मोबाइल नं. पर करें फोन

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अरूण कुमार सिंह ने बताया है कि आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद में धान खरीद के पर्यवेक्षण तथा क्रय प्रगति के नियमित अनुश्रवण एवं प्राप्त शिकायतों के अनुरक्षण हेतु कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गाजीपुर स्थित धान खरीद कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए हेमनत सिंह क्षेत्रीय विपणन अधिकार, तहसील सदर मो0नं0-9473957438 को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया जाता है तथा कन्ट्रोल रूम में निम्नलिखित कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती है जिसमें राहुल शुक्ला कनिष्ठ सहायक मो0नं0-9696289233 जिनकी कार्यअवधि पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, अजीत कुमार कनिष्ठ सहायक मो0नं0-7068810498 अपरान्ह 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एवं प्रहलाद चन्द विपणन सहायक मो0नं0-9453595129 अपरान्ह 03 बजे से सायं 06 बजे तक उपस्थित रहेगे। अधिक जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर-0548-3561375 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे हेमन्त सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, तहसील सदर के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे। खरीद नियंत्रण कक्ष कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 09 बजे से अपरान्ह् 01ः00 बजे तक क्रियाशील रहेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 20 मई से कानपुर में खेला जायेगा डॉ. गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी 20 मई 2024 …