Breaking News

लोक कल्‍याण के लिए महामण्‍डलेश्‍वर स्‍वामी भवानी नंदन यति जी का हुआ अवतरण- डॉ. सानंद सिंह

गाजीपुर। सत्‍यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन डॉ. सानंद सिंह ने सिद्धपीठ हथियाराम के 26वें पिठाधिपति के महामण्‍डलेश्‍वर स्‍वामी श्री भवानी नंदन यति जी महाराज के अवतरण दिवस पर पुष्‍पो की वर्षा कर उनसे आशीर्वाद लिया। डॉ. सानंद सिंह ने कहा कि महामंण्‍डलेश्‍वर स्‍वामी भवानी नंदन यति का पृथ्‍वी पर अवतरण लोक कल्‍याण के लिए हुआ है। उन्‍होने बताया कि देव भूमि उत्‍तराखंड के पावन धरा पर जन्‍मे स्‍वामी भवानी नंदन यति जी का 23 फरवरी 1996 को सिद्धपीठ हथियाराम के 26वें पिठाधिपति के रूप में हथियाराम मठ में आगमन हुआ। एक सिद्ध साधक और अनुभोक्‍ता के रूप में धर्म संस्‍कृत को बचाने और बनाये रखने के लिए सतत प्रतिशील स्‍वामी जी त्‍याग, करूणा और श्रद्धा के त्रिवेणी है। डॉ. सानंद सिंह ने बताया कि विद्वता प्राप्‍त करने से ज्‍यादा सज्‍जनता को ग्रहण करने का संदेश देने वाले जूना अखाड़ा के महामण्‍डलेश्‍वर भवानी नंदन यति जी सिद्ध संतो की परंपरा का हमेशा निर्वहन किया है। बड़ सौभाग्‍य की बात है कि स्‍वामी जी उत्‍तराखंड से आये और मां गंगा का आगमन भी उत्‍तराखंड से हुआ है। ये दोनो लोग अपना सर्वसत्र न्‍यौछावर कर सनातन परंपरा को कायम रखें है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 20 मई से कानपुर में खेला जायेगा डॉ. गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी 20 मई 2024 …